घनसाली के चमियाला में 31वां उमेश डोभाल स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए वरिष्ठ बुद्धिजीवी, लेखक, पत्रकार एवं आंदोलनकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में राज्य के पत्रकारिता, जन संघर्षों एवं सांस्कृतिक कार्यों से जुड़े लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राज्य के पत्रकारिता, जन संघर्षों एवं सांस्कृतिक कार्यों के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत घोषित पुरस्कार से चुने हुए लोगों को प्रशस्ति पत्र, चिन्ह एवं शॉल भेंट के साथ साथ चेक के माध्यम से नगद धनराशि से देकर सम्मानित पुरस्कार वितरण किया गया।
रविवार 9 अप्रैल 2023 को उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट, चेतना आंदोलन एवं बालगंगा सेवानिवृत एवं वरिष्ठ नागरिक समिति समारोह की ओर से आयोजित दो दिवसीय उमेश डोभाल स्मृति समारोह का समापन हुआ। समारोह में उमेश डोभाल स्मृति सम्मान जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती को दिया गया। जबकि टनकपुर के हिमांशु जोशी को उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (प्रिंट मीडिया), नैनीताल के शिप्रा कल्याण समिति जगदश नेगी को राजेंद्र 'राजू' जनसरोकार सम्मान, बागेश्वर के भास्कर भौर्याल को गिरीश तिवारी 'गिर्दा' सम्मान, चम्पावत के कमलेश भट्ट को उमेश डोभाल पत्रकारिता पुरस्कार(इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) एवं देहरादून के जयदीप सकलानी को उमेश डोभाल पत्रकारिता पुरस्कार (सोशल मीडिया) दिया गया।
उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट के साथ चेतना आंदोलन एवं बालगंगा सेवानिवृत एवं वरिष्ठ नागरिक समिति समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन समिति का ट्रस्ट के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। स्मारिका का विमोचन भी किया गया। एवं ढोल वादक अखोड़ी निवासी 84 वर्षीय शिवजनी को भी समारोह में सम्मानित किया गया । जल जंगल जमीन के अलावा अंकिता भंडारी हत्याकांड की सी बी आई जाँच, महिलाओं के सुरक्षा एवं अधिकारों, शराब नीति में बदलाव सहित 12 प्रस्ताव भी पारित किए गए।
अनिरुद्ध जोशी/ भुवनेश्वरी जोशी स्मृति प्रतिभा पुरस्कार में दो पुरस्कार दिए जाते हैं जोकि,छात्र प्रियांशु नेगी एवं कुमारी मनीषा -दोनों पौड़ी को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता ढोल वाधक शिवजनि के द्वारा किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि 25 मार्च 1988 को पौड़ी में अपनी जनहित एवं ईमानदार पत्रकारिता की वजह से उमेश डोभाल की बर्बर हत्या की गयी थी। 1991 से उनकी याद में उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट के सालाना सामारोह में उत्तराखंड राज्य के जनकल्याण एवं पत्रकारिता के महत्वपूर्ण योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में चेतना आंदोलन के संयोजक और पत्रकार, आंदोलनकारी एवं लेखक त्रेपन सिंह चौहान को भी याद किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द पंत 'राजू', नैनीताल समाचार के संपादक राजीव लोचन साह, चेतना आंदोलन के विनोद बड़ोनी; सामाजिक कार्यकर्ता आनंद प्रसाद व्यास, आशीष नेगी, वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी, उत्तराखंड महिला मंच की माया चिलवाल, आयोजन समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा, निर्मला चौहान आदि मौजूद रहे।
Reference:
Comments