top of page
Writer's pictureUmesh Dobhal

आसमान

अनचाहे सम्बन्धों की

अखर गई यह बरखा

बिन बुलाये क्यों कर

आई यह मूसलाधार वर्षा


सिमट गई फाल्गुन की

मदमाती गांव की धरती

पूस गांव की कंपकंपी को

फिर बुला लाई यह बरखा


अधूरे जोते खेतों से

हल आ गया वापस घर में

दादी की फिर जल गई धूनी

जिसे घेर कर बैठे हैं नाती-पोते

हाथ गरमाते सुन रहे हैं वो

दादी के मुंह से खट्टे-मीठे किस्से


आसमान की मां ने कहा था

कुछ और बन लो

पर आसमान न बनना भूल से बेटा

बेमौसम बरसोगे-गाली खाओगे


हठी था बेटा

मां की एक न सुनी

और आसमान बन गया अपनी हठ में

इसलिये जब तब गाली खाता है

फिर भी अपनी ही मर्जी करता है


यह कह कर खरी खोटी सुनाई आसमान को दादी ने।

– उमेश डोभाल

2 views0 comments

Recent Posts

See All

घर लौटने का समय

पहाड़ियों की चोटियों पर तना वर्षा के बाद का खुला-खुला सा आसमान कहीं तैरते उड़े-उड़े से बादल और पहाड़ी पगडंडी का अकेला सफर लम्बी गर्मियों...

सावधान !

जब वे आते हैं और कहते हैं हम खुशियां लायेंगे तुम्हारी थकी हुई और उदास जिन्दगियों में वे झूठ बोलते होते हैं उनकी भाषा की नरमी में एक...

कल रात नींद नहीं आयी

कल रात भर नींद नहीं आई कल रात भर करवटें बदलता रहा कल रात कुछ अजीब थी कल रात भर प्यास सताती रही आसपास कोई नहीं था इतनी सी बात थी और कल...

コメント


bottom of page