एक शोर के साथ
बच्चे खेल रहे हैं
बच्चों का शोर ऐसा पाठ नहीं है
कि सूंघा जाय
बावजूद इसके कि
सी0 आई0 डी0 सूंघ रहे हैं
सूंघने को बहुत कुछ है
बेरोजगारों की दिशाहीन हूकें
हूक जो खबरों का संकेत हैं
कर्ज और कर्ज से डूबे हुए गांव की झल्लाहट
गांवों को जोड़ती है
उन्हें सूंघने दो
बर्फ गिरते इस शहर में
नशीली जबान से काम की बात
फुसफुसाहटों को स्वर दो
स्वर जो संकेत हैं
बर्फ गिरते इस शहर में।
– उमेश डोभाल
Comments