जागो बसंत दस्तक दे रहा है
- Umesh Dobhal
- Sep 24, 2022
- 1 min read
Updated: Sep 25, 2022
सरपट भागते घोड़े की तरह नहीं अलकनंदा के बहाव की तरह धीरे धीरे आयेगा बसंत बसंत की पूर्व सूचना दे रहे हैं
मिट्टी पानी और हवा से ताकत लेकर तने से होता हुआ शाखाओं में पहुंचेगा बसंत
अंधेरे में जहां आंख नहीं पहुंचती लड़ी जा रही है एक लड़ाई खामोश हलचलें अंदर ही अंदर जमीन तैयार कर रही हैं जागो! बसंत दस्तक दे रहा है
खूटी पर टंगे थिगलाये कोट की तरह
मैं भी उम्र भर चिन्तायें ढोता रहा हूँ
इस वर्ष चाहता हूँ
वसंत को देखू
परखू और उल्लास के साथ मनाऊ वसंत
पहाड़ों में वनस्पति के साथ
चेहरों पर खिलना चाहता हूँ।
जागो बसंत दस्तक दे रहा है
– उमेश डोभाल
Comments