उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट
Umesh Dobhal Smriti Trust
मार्च, 1988 को प्रसिद्ध पत्रकार उमेश डोभाल की गढ़वाल के तत्कालीन शराब माफिया के द्वारा उनके लेखों से विचलित होकर हत्या कर दी गई थी। उमेश डोभाल की हत्या के बाद गढ़वाल-कुमाऊँ ही नहीं बल्कि दिल्ली, लखनऊ व दुसरे अनेक नगरों के पत्रकारों व सामाजिक संगठनों ने हत्यारों को पकड़ने के लिय लम्बा जनान्दोलन किया। अन्त में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के बाद न्यायालय ने संज्ञान लेते हुये सरकार को इस हत्याकाण्ड की जांच सी0बी0आई0 से कराने को निर्देशित किया। सी0बी0आई0 की जांच के बाद ही पूरे मामले का पर्दाफाश हो सका। बाद में शराब माफिया आपस में ही लड़-भिड़कर समाप्त हो गया।
25 मार्च, 1991 में उमेश डोभाल स्मृति समिति गठित हुई जिसने पत्रकारिता की धारा को जिन्दा रखने के लिये उमेश डोभाल स्मृति समारोह आरम्भ किया। यह आयोजन विगत, 30 सालों से नियमित प्रदेश के विभिन्न नगरों में और प्रदेश के बाहर भी आयोजित हो रहा है। इस समारोह में व्याख्यान, सम्मान, पुरस्कार व महत्वपूर्ण विषयों पर खुली बहस होती आयी है। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली व्याख्यानमाला, धरणीधर स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता व बी0 मोहन नेगी स्मति रेखांकन प्रतियोगिता व राजेन्द्र रावत राजू निबन्ध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं।
आरम्भ में समिति की ओर से 1991 से पत्रकारिता, कला, साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र में जीवन पर्यन्त योगदान के लिये राज्य की एक प्रमुख हस्ती को सम्मानित करने का निर्णय लिया था और उसे उमेश डोभाल स्मृति सम्मान दिया जाना शुरू किया गया था।
सन् 2002 में उमेश डोभाल स्मृति समिति के स्थान पर ट्रस्ट का गठन किया गया। इसके बाद ट्रस्ट के द्वारा प्रिन्ट मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले पत्रकार को पुरस्कृत किया जाने लगा। सन् 2009 में समिति व ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र रावत 'राजू' के निधन के बाद उनके योगदान को देखते हुये उनके नाम पर जनसरोकार सम्मान स्थापित किया गया। सन् 2009 में ट्रस्ट द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया। सन् 2011 में ट्रस्ट द्वारा गिरीश तिवाड़ी 'गिर्दा' की स्मृति में जनकवि सम्मान देने का निर्णय लिया गया। इसके उपरान्त 2014 में सोशल मीडिया में भी सक्रिय पत्रकार को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। सुप्रसिद्ध चित्रकार धरणीधर चन्दोला के नाम पर व प्रसिद्ध चित्रकार बी0 मोहन नेगी की स्मृति में बच्चों में चित्रकला के प्रति रूचि जागृत करने के लिये चित्रकला प्रतियोगिता एवं राजेन्द्र रावत 'राजू' की स्मृति में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। राजेन्द्र रावत 'राजू' की पुण्यतिथि पर 16 दिसम्बर, 2010 से नियमित रूप से एक कार्यक्रम किया जाता है।
इसी दिन वीर चन्द्रसिंह 'गढ़वाली' भाषणमाला में किसी ज्वलन्त विषय पर प्रख्यात व्यक्तियों के व्याख्यान व दूसरे कार्यक्रम होते हैं। वर्ष 2002 में उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट का गठन किया गया और इसी वर्ष स्वर्गाश्रम में 25 मार्च, 2002 में हुये कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यामंत्री एन0डी0 तिवारी के सम्मुख आयोजन समिति ने संसाधनों की कमी की समस्या रखी तो श्री तिवारी ने कार्यक्रम समिति को 5.00 लाख रूपये सरकार की ओर से ट्रस्ट को दिये। इसी प्रकार अमर उजाला मेरठ की ओर से ट्रस्ट को 1.00 लाख रूपये दिये गये। सरकार से व अमर उजाला से मिली धनराशि को भारतीय स्टेट बैंक पौड़ी की शाखा में ट्रस्ट की सीड मनी के रूप में जमा किया गया। 2007 में उमेश के अनुज दिनेश डोभाल के द्वारा 30 हजार रूपयों की राशि ट्रस्ट को दी गई। वर्ष 2010 में पौडी में हुए 20वें उमेश डोभाल स्मति समारोह के अवसर पर प्रदेश के मख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्रस्ट को सीड मनी के रूप में 10.00 लाख रूपये एवं उमेश डोभाल की बहिन श्रीमती बीना डोभाल ने ट्रस्ट को 1.00 लाख रूपये दिये गये।
31 जनवरी, 2013 के बाद ट्रस्ट के पास 16.50 लाख रूपये सीड मनी भारतीय स्टेट बैंक पौड़ी में विभिन्न नियत शावधियों में जमा है। ट्रस्ट में कुछ महानुभाओं ने अपना निजी योगदान भे दिया है। यह ट्रस्ट अपने उद्देश्यों की पूर्ति उक्त सीड मनी से मिले ब्याज से ही करता है। ब्याज दरें कम होने के कारण इसी सीमित राशि से ट्रस्ट अपने घोषित लक्ष्यों की पूर्ति करता है। ट्रस्ट का प्रयास रहा है कि कुछ दूसरी गतिविधियों को भे बढ़ाए| ट्रस्ट के द्वारा २०१३ से आगरा ने डॉक्टर दीपा एवं डॉक्टर संजय द्वारा डॉक्टर दीपा के माता पिता श्रीमती भुवनेश्वरी जोशी एवं श्री अनिरूद्ध जोशी की स्मृति में एक-एक प्रतिभाशाली ग़रीब बालक एवं बालिका का चयन कर ट्रस्ट के मध्यम से दी जाती है। ट्रस्ट द्वारा 2018 से हर वर्ष 25 अक्टोबर को बी० मोहन नेगी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर रेखांकित प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जा रहा है। साथ ही 2021 से पौडी नगर के 4 मेधावी छात्रों को एल० एम० कोठियाल प्रतिभा सम्मान से सम्मानित भी कर रहा है।
न्यासी
श्री रवि रावत
श्री दिनेश डोभाल
बोर्ड ऑफ ट्रस्टी
श्री नरेन्द्र सिंह नेगी
श्री सुरेन्द्र सिंह रावत
श्री अरविन्द मुदगिल
श्री राजीव लोचन साह
श्री एस०एन० रतूड़ी
श्री अनिल बहुगुणा
डॉ शेखर पाठक
श्री राजेश भारती
डॉ0 बिन्तेश्वर बलोदी
श्री पी०सी० तिवारी
डॉ० अरूण कुकसाल
श्री वीरेन्द्र पंवार
श्री जी0पी0 सेमवाल
श्रीमती मीरा रावत
श्री अनुसूया प्रसाद 'घायल'
श्री रमेश पहाड़ी
श्री सुनील ममंगाई
श्री सुशील सीतापुरी
श्री गोविन्द पन्त राजू
श्री त्रिभुवन उनियाल
श्री आशीष नेगी
श्री बिमल नेगी
श्री गणेश खुगशाल 'गणी'
श्री अनिल बिष्ट
डॉ. योगेश धस्माना
नोट : न्यासी मण्डल में अन्य सदस्यों को सदस्यता प्रदान करने का विचार है।
ट्रस्ट की कार्यकारिणी
अध्यक्ष
श्री गोविन्द पन्त 'राजू'
प्रचार सचिव
श्री अरविन्द मुदगिल
उपाध्यक्ष
श्री गणेश खुगशाल
सचिव
श्री त्रिभुवन उनियाल
उपाध्यक्ष
श्रीमती मीरा रावत
समन्वयक
श्री एस०एन० रतूड़ी
कार्यकारी अध्यक्ष
श्री बिमल नेगी
कोषाध्यक्ष
श्री सुरेन्द्र सिंह रावत
महासचिव
श्री आशीष नेगी